मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में 30 जून तक होगी सूरजमुखी की खरीद: राजेश नागर

04:06 AM Jun 03, 2025 IST
मंत्री राजेश नागर
बल्लभगढ़, 2 जून (निस)

Advertisement

प्रदेश की 17 सरकारी मंडियों में सूरज मुखी की खरीद 30 जून तक चलेगी। यह बात हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेश नागर ने बताई। नागर ने बताया कि वर्तमान में सूरजमुखी का बाजार भाव 6400-6500 रुपये प्रति क्विंटल है। जबकि सरकार द्वारा इसके लिए न्यूनतम मूल्य 7280 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष किसानों द्वारा 76,785 एकड़ में सूरजमुखी की बिजाई की गई है और मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर 18166 किसानों द्वारा पंजीकरण किया गया है। उम्मीद है कि हरियाणा में इस सीजन में 44062 मीट्रिक टन सूरजमुखी की पैदावार हो सकती है।

Advertisement

मंत्री राजेश नागर ने बताया कि राज्य के पांच जिलों की 17 मंडियों में हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा सूरजमुखी की खरीद की जाएगी। जिनमें अम्बाला, अम्बाला शहर, अम्बाला कैंट, शहजादपुर, साहा, बराड़ा में हैफेड और मुलाना में एचडब्लूसी, करनाल में हैफेड, कुरुक्षेत्र जिले के इस्माईलाबाद में एचडब्लूसी, थानेसर में हैफेड, थोल में एचडब्ल्यूसी, शाहाबाद में हैफेड और एचडब्लूसी, लाडवा में हैफेड, बबैन में हैफेड, झांसा में एचडब्लूसी, पंचकूला के बरवाला में हैफेड और यमुनानगर के साढौरा एचडब्लूसी खरीद एजेंसी द्वारा की जाएगी।

पिछले वर्ष 2024.25 के दौरान सूरजमुखी की खरीद हैफेड खरीद एजेंसी द्वारा की गई थी। इस वर्ष राज्य की मंडियों में सूरजमुखी की खरीद 30 जून तक चलेगी।

 

 

Advertisement