हरियाणा में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी मजबूती : बराला
फतेहाबाद/टोहाना, 4 फरवरी (हप्र/निस)
हरियाणा में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने 3416 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने इस फैसले के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। बराला ने बताया कि इस राशि से रेलवे कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के साथ-साथ आर्थिक और औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। बजट में नई रेलवे लाइनों का निर्माण, स्टेशनों का आधुनिकीकरण, विद्युतीकरण और दोहरीकरण शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से अब तक हरियाणा में 823 किमी रेलवे ट्रैक बिछाया गया है। राज्य में 34 रेलवे स्टेशनों को 1149 करोड़ रुपये से अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है।फिलहाल 14 नए रेलवे ट्रैक पर काम जारी है, जिसमें 1195 किमी नए ट्रैक बिछाने पर 15,875 करोड़ रुपये खर्च होंगे।इस निर्णय से यात्रियों को आधुनिक रेल सुविधाएं मिलेंगी।