For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा में बनने वाली आईआईटी पाली व खुड़ाना में बनाने का किया आह्वान

02:10 AM Apr 02, 2025 IST
हरियाणा में बनने वाली आईआईटी पाली व खुड़ाना में बनाने का किया आह्वान
पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के आवास पर सर्वजातीय महापंचायत का हुआ आयोजन
Advertisement
महेंद्रगढ़,1 अप्रैल (हप्र) हरियाणा में बनने वाली आईआईटी को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के आवास जयराम सदन में सर्वजातीय महापंचायत का आयोजन किया गया। यह सर्वजातीय महापंचायत सीनियर अधिवक्ता मदन सिंह शेखावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वजातीय महापंचायत को संबोधित करते हुए हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ लगते पाली व खुड़ाना गांव में 300 एकड़ जमीन आईआईटी के लिए उपलब्ध है। पानी एवं सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी भी उपयुक्त है। आईआईटी के लिए यही जगह महेंद्रगढ़ जिले में सबसे उपयुक्त है। श्री शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा प्रदेश को एक आईआईटी देने का निर्णय किया है। इस निर्णय के तहत महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पाली या खुडाना में आईआईटी की जगह सबसे उपयुक्त है। श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा 'मैं जैसा भी हूं आप लोगों की सेवा के लिए हमेशा हाजिर हूं। मैंने हमारे सांसद धर्मबीर सिंह एवं विधायक कवंर सिंह से भी आईआईटी पाली व खुडाना में बनाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया है। आईएमटी खुडाना भी उनका सपना अभी अधूरा है, इस सपने को पूरा करने के लिए भी वे अपने जीवन की बाजी लगा देंगे।' सर्वजातीय महापंचायत को यादव सभा के प्रधान डॉक्टर अभयराम यादव, गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान राकेश महता एडवोकेट, सैनी सभा की तरफ से उपप्रधान कैलाश सैनी व अनेक सभाओं के प्रधानों सहित अनेक गैर सरकारी संस्थाओं के प्रमुखों के अलावा जिला परिषद के चेयरमैन डॉक्टर राकेश कुमार, अनेकों जिला पार्षदों, अनेकों ब्लॉक समिति सदस्यों व अनेकों सरपंचों ने महेंद्रगढ़ के पाली व खुड़ाना में आईआईटी बनाने के लिए सरकार से मांग की। सर्वजातीय महापंचायत में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया, जिसमें हर समाज के प्रतिनिधि को शामिल करने का पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने आह्वान किया। शर्मा ने कहा कि 21 सदस्य कमेटी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलकर हरियाणा में बनाए जाने आईआईटी को महेंद्रगढ़ जिले के पाली-खुड़ाना गांव में बनाने का अनुरोध करेंगे।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement