मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में फूलों की खेती की बहुत संभावनाएं : प्रो. मल्होत्रा

04:24 AM May 20, 2025 IST
करनाल में एमएचयू कुलपति प्रो सुरेश मल्होत्रा को सम्मानित करते डीन पीजीएस डा. धर्मपाल। -हप्र
करनाल,19 मई (हप्र)महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय(एमएचयू) में हाल ही में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के फ्लोरीकल्चर और लैंडस्केपिंग विभाग के प्रमुख प्रो. परमिंदर सिंह द्वारा ‘फूलों की संरक्षित खेती’ पर एक विशेष व्याख्यान करवाया गया कार्यक्रम में एमएचयू के कुलपति प्रो. एसके मल्होत्रा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। व्याख्यान में बागवानी कॉलेज के स्नातकोत्तर और स्नातकोत्तर छात्रों ने भाग लिया।

Advertisement

इस मौके पर एमएचयू के कुलपति प्रो. एसके मल्होत्रा ने कहा कि फूलों की खेती प्रदेश के किसानों के लिए आर्थिक लाभ देने वाली फसल है। हरियाणा में फूलों की खेती की बहुत संभावनाएं है। किसान फूलों की खेती से परपरांगत खेती के बजाय कई गुणा फायदा ले सकते है, इसके अलावा अगर किसान फूलों से उत्पाद बनाने की ओर बढ़े तो ये मुनाफा काफी बढ़ सकता है साथ ही बहुत से लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।

व्याख्यान के दौरान डॉ. सिंह ने फूलों की संरक्षित खेती में नवीनतम तकनीकों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उत्पादकों के सामने आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की। छात्रों ने वैज्ञानिक की विशेषज्ञता से लाभान्वित होकर गुलदाउदी, जरबेरा, गुलाब, आर्किड, लिलियम और कट ग्रीन्स जैसी फूलों की फसलों की संरक्षित खेती पर बहुमूल्य ज्ञान प्राप्त किया।

Advertisement

डॉ. धर्म पॉल ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से सीखने का अवसर प्रदान करने के लिए इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। इस अवसर पर डीन पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज डॉ. धर्मपाल, डॉ. आरके गोयल, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. रंजन गुप्ता और फ्लोरीकल्चर विभागाध्यक्ष डॉ. किरण तथा सभी संकाय सदस्य भी मौजूद थे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi Newslatest news