मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में पांच सूचना आयुक्तों की नियुक्ति

04:07 AM May 25, 2025 IST
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 24 मई

Advertisement

हरियाणा सरकार ने हरियाणा राज्य सूचना आयोग में पांच राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किए हैं। प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार की रात इन नियुक्तियों को स्वीकृति प्रदान की है। सरकारी सूत्रों के अनुसार अब 26 मई को सभी सूचना आयुक्तों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। सरकार ने अमरजीत सिंह, एचसीएस (सेवानिवृत्त), कर्मवीर सैनी, नीता खेड़ा, प्रियंका धूपड़ और संजय मदान को सूचना आयुक्त लगाए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने नायब सैनी की अध्यक्षता में चयन कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के नामों को लेकर मुहर लगी थी। सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए सेवानिवृत्त आईएएस एवं राज्य के पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के नाम को मंजूरी दे चुकी है। सूचना आयुक्त के तौर पर पूर्व एचसीएस अधिकारी अमरजीत सिंह का नाम शामिल किया गया है। अन्य 4 राज्य सूचना आयुक्त पदों पर एक महिला समेत अन्य निजी व्यक्तियों को नियुक्त किया है। इसके लिए सरकार की ओर से फाइल राजभवन भेज दी गई है।

Advertisement

शपथ समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे। राज्य सूचना आयोग में हुई नई नियुक्तियों में रिटायर्ड आईएएस टीवीएसएन प्रसाद और एचसीएस अमरजीत सिंह को ही मौका मिला है। एक दर्जन से ज्यादा रिटायर्ड अफसरों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। इनमें मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए पूर्व आईएएस अंकुर गुप्ता और आलोक निगम भी दावेदार थे। हरियाणा में लंबे समय से सूचना आयुक्तों की नियुक्ति अधर में लटकी हुई है। मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्तियों में देरी को लेकर सरकार ने हरियाणा में सूचना आयुक्त प्रदीप शेखावत को सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था।

 

Advertisement