हरियाणा में ग्रुप सी के 8653 पदों पर भर्तियां रद्द
चंडीगढ़, 3 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी से जुड़ी 8653 पदों पर सरकारी भर्ती रद्द कर दी है। आयोग ने यह अधिसूचना प्रदेश सरकार द्वारा बीती 16 मई को लिए गए फैसले के आधार पर जारी की है। रद्द की गई भर्तियों के लिए सीईटी-2025 की परीक्षा के बाद इन भर्तियों को लेकर दोबारा विज्ञापन जारी किया जाएगा। आयोग ने भर्तियां रद्द करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि रद्द की गई भर्तियों के जो उम्मीदवार पहले से जारी विज्ञापनों के अनुसार पात्र थे, उन्हें दोबारा विज्ञापित पदों के लिए पात्र माना जाएगा। भर्तियां वापस लेने के पीछे तर्क दिया गया है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 2024 में ये भर्तियां निकाली गई थी। इन भर्तियों को लेकर विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाए गए थे। दूसरा सरकार ने सीईटी नियमों में भी संशोधन कर दिया है, जिसके अनुसार अब 4 गुना के बजाय 10 गुना युवा इन भर्तियों के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।