हरियाणा में ईवीएम से होंगे निकाय चुनाव
चंडीगढ़, 29 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने के बावजूद निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव ईवीएम के माध्यम से करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश के जिन-जिन शहरों में निकाय चुनाव होने हैं, वहां ईवीएम पहुुंच चुकी हैं और हैदराबाद व बेंगलुरु से आयी टेक्निकल विशेषज्ञों की टीमों द्वारा बैटरियां बदलने तथा ईवीएम की जांच करने का काम किया जा रहा है।
कांग्रेस ने हालिया चुनाव के दौरान ईवीएम की बैटरी को लेकर ही सवाल खड़े किए थे। कांग्रेस का दावा था कि वोटिंग के दौरान कई घंटे इस्तेमाल के बावजूद ईवीएम की बैटरी खत्म नहीं हुई और गणना के दौरान बैटरी 90 प्रतिशत से अधिक दिखाई दे रही थी। इसके बावजूद राज्य चुनाव आयुक्त के पास ऐसी कोई मांग कांग्रेस अथवा आम जनता की ओर से नहीं पहुंची कि शहरी निकाय चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए।
राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने इस मांग को लेकर कोई मांग पत्र नहीं दिया है। राज्य में शहरी निकाय चुनाव ईवीएम से ही होंगे। ईवीएम में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। जून 2022 में शहरी निकाय और अक्तूबर-नवंबर 2022 में पंचायत चुनाव भी ईवीएम के माध्यम से ही कराए गए थे। अधिकारियों के मुताबिक यह ईवीएम पंचायत चुनाव में इस्तेमाल की गई थीं। तब उनकी बैटरियां लगभग खत्म हो गई थीं। हैदराबाद से चुनाव आयोग की तरफ से इंजीनियरों की टीम भेजी गई है। यह टीम ईवीएम की जांच करके टेक्निकल कर्मचारियों को इसे चलाने का प्रशिक्षण देगी और ये कर्मचारी आगे जिले में कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे। हिसार में ईवीएम की जांच का काम अगले सप्ताह पूरा होने के बाद इंजीनियरों की टीम द्वारा निर्वाचन आयोग को क्लीयरेंस दी जाएगी। इसके बाद करीब 400 ईवीएम अंबाला में, 450 सोनीपत में 300 ईवीएम गुरुग्राम में भेजी जाएंगी।