मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में आयुष योग सहायकों को राहत : दुर्घटना में मौत होने पर परिवार को मिलेगी 3 लाख रुपये की सहायता राशि

05:00 AM May 28, 2025 IST
पंचकूला में मंगलवार को आयोजित योग महोत्सव पुस्तिका का विमोचन करते सीएम नायब सैनी। उनके साथ हैं स्वास्थ्य एवं आयूष मंत्री आरती राव। -हप्र
एस.अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला 27 मई
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करने वाले आयुष योग सहायकों की सेवा के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को अपने ऐच्छिक कोष से तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब योग व प्राकृतिक चिकित्सकों का भी पंजीकरण किया जाएगा। इसकी शुरुआत इसी वर्ष से होगी।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने स्कूलों में पहली से 10वीं कक्षा तक योग को पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया हुआ है। अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए योग, खेल व अन्य विषयों को सम्मिलित करते हुए पाठ्यक्रम में शामिल कर औपचारिक रूप से इनकी परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं मंगलवार को पंचकूला में आयोजित भव्य योग महोत्सव के दौरान की। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने ‘सूर्य नमस्कार अभियान 2025’ के 264 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री आरती सिंह राव भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर सीएम ने लेखिका मधु पंडित की पुस्तक 'द डेली पॉज़ - ए मेडिटेशन डायरी फॉर बिज़ी लाइव्स' का विमोचन किया। योग साधना से विश्व कल्याण और सूर्य नमस्कार विशेषांक तथा स्मारिका का भी विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए 3 पोर्टल - ई-मार्केट प्लेस पोर्टल, आयुष औषधि इन्वेंटरी पोर्टल और ई औषधि लाइसेंसिंग पोर्टल भी लॉन्च किये। इस मौके हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य , आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा और हरियाणा योग आयोग के उपाध्यक्ष रोशन लाल उपस्थित रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement