मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा भूमि सौदा रॉबर्ट वाड्रा से लगातार तीसरे दिन हुई पूछताछ

05:00 AM Apr 18, 2025 IST
विरोध में प्रदर्शन ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, सांसद वरुण मुलाना, सतपाल ब्रह्मचारी, दीपेंद्र हुड्डा एवं अन्य। -दैनिक ट्रिब्यून खबर पेज 2 पर

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (एजेंसी)
ईडी ने 2008 के हरियाणा भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की और बयान दर्ज किए। वाड्रा से पिछले तीन दिनों में लगभग 16 घंटे पूछताछ की गई है। वाड्रा ने ईडी की कार्रवाई को उनके और उनके परिवार के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। वह अपनी पत्नी एवं वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के साथ मध्य दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। पूछताछ के बाद वाड्रा शाम 6.15 बजे ईडी कार्यालय से निकले। ईडी सूत्रों ने बताया कि फिलहाल रॉबर्ट वाड्रा को पेश होने के लिए कोई नयी तारीख नहीं दी गई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा या नहीं। सूत्रों ने बताया कि वाड्रा से कुल 16-17 सवाल पूछे गए और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया।

Advertisement

बोले- सीएम ने दी थी क्लीन चिट
वाड्रा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस मामले में हरियाणा सरकार और ‘खट्टर जी (हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर) से 2019 और 2020 में क्लीनचिट मिल चुकी है।’

नेशनल हेराल्ड मामला कांग्रेस महासचिवों, प्रभारियों की बैठक कल
कांग्रेस ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में अपने शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद आगे की रणनीति तय करने के लिए शनिवार को अपने सभी महासचिवों, प्रभारियों और अग्रिम संगठनों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है। यह बैठक यहां कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में होगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि सभी महासचिवों, प्रभारियों और अग्रिम संगठनों के प्रमुखों की बैठक 19 अप्रैल को शाम चार बजे यहां ‘इंदिरा गांधी’ भवन में होगी।

Advertisement

Advertisement