हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन का निर्णय, प्रदेश में पहली बार होगा फुटबॉल सुपर लीग
गुरुग्राम, 23 फरवरी (हप्र)
हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को सोहना में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने की। बैठक में हरियाणा के विभिन्न जिलों से फुटबॉल कोच, अध्यक्ष, और सचिव शामिल हुए।
इस दौरान एक फुटबॉल कोच सेमिनार का आयोजन भी किया गया, जिसमें फुटबॉल के विकास, ट्रायल आयोजनों और शिविरों से संबंधित मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। खास बात यह थी कि इस बैठक में हरियाणा सुपर लीग के आयोजन का ऐलान किया गया, जो राज्य में पहली बार होगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा कि यह लीग फुटबॉल के स्तर को ऊंचा करने में मददगार साबित होगी।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि कोच और प्लेयर के बीच तालमेल जरूरी है। इस अवसर पर, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आनंद मेहता, झज्जर से अशोक गुलिया, ओम तंवर, संदीप दलाल, हिसार से मंदीप तंवर, जींद से आनंद, राजेश फतेहाबाद, मनी यमुनानगर, सुखविंदर हिसार, ओमप्रकाश छिब्बर, नरेंद्र हिसार और अनिल जींद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। महिला और पुरुष दोनों प्रशिक्षकों ने बैठक में भाग लिया।