For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा टॉपर अर्पणदीप को रोटरी कल्ब चीका ने किया सम्मानित

06:00 AM May 17, 2025 IST
हरियाणा टॉपर अर्पणदीप को रोटरी कल्ब चीका ने किया सम्मानित
गुहला चीका में टॉपर अर्पणदीप का मुंह मिठ्ठा करवाते रोटरी कल्ब चीका के प्रधान नरेश जैन।  -निस
Advertisement

गुहला चीका, 16 मई (निस)

Advertisement

12वीं में हरियाणा में टॉप करने वाले स्यो माजरा स्कूल के छात्र अर्पणदीप सिंह को उनके घर पर रोटरी कल्ब चीका की तरफ से सम्मानित किया गया। रोटरी कल्ब चीका के प्रधान नरेश जैन, 2026-27 के प्रधान डॉ. सतीश मित्तल, अजय गोयल व रोबिन गर्ग ने अर्पणदीप सिंह को फूल माला पहनाकर व मुंह मिठ्ठा करवाकर बधाई दी। अर्पणदीप के पिता यादविंद्र सिंह व माता रमनदीप कौर का भी मुंह मिठ्ठा करवाया। प्रधान नरेश जैन ने कहा कि अभी तक गुहला क्षेत्र पर शिक्षा में पिछड़ा हुआ इलाका होने का जो लेबल लगा था, उसे अर्पणदीप ने धो दिया है। नरेश जैन ने कहा कि आगामी माह में चीका में आयोजित किए जाने वाले रोटरी कल्ब के इंस्टालेशन समारोह में अर्पणदीप को रोटरी कल्ब के गवर्नर के हाथों सम्मानित करवाया जाएगा। डॉ. सतीश मित्तल, अजय गोयल व रोबिन गर्ग ने कहा कि अर्पणदीप गुहला के ही नहीं बल्कि पूरे देश के छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभारा है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement