सोनीपत, 1 अप्रैल (हप्र)हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई में नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 8 नये पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं, जिससे अब खिलाड़ी 18 के बजाय 26 कोर्सों में दाखिला ले सकेंगे। विश्वविद्यालय इस वर्ष 450 से बढ़ाकर 750 खिलाडिय़ों को दाखिला देने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। यह जानकारी कुलपति एवं उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा खेल विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त और भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) का सदस्य है। यह शारीरिक शिक्षा, खेल प्रौद्योगिकी, कोचिंग, खेल विज्ञान और स्पोट्र्स जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर रहा है। अब हरियाणा खेल विश्वविद्यालय ने स्पोट्र्स जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जा रहा है। यह कोर्स विद्यार्थियों को स्पोट्र्स रिपोर्टिंग, मीडिया कम्युनिकेशन, डिजिटल मीडिया और स्पोट्र्स ब्राडकास्टिंग में दक्ष बनाएगा। आज के दौर में स्पोट्र्स जर्नलिज्म तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है, जिसमें स्पोट्र्स राइटिंग, ब्राडकास्टिंग, आनलाइन मीडिया, स्पोट्र्स पीआर और इवेंट मैनेजमेंट में करियर के बेहतरीन अवसर उपलब्ध हैं।शैक्षणिक सत्र में इन कोर्सेज में ले सकेंगे दाखिलाबीएससी खेल विज्ञान में 50 सीटें, एमपीईएस (शारीरिक शिक्षा और खेल) में 30 सीटें, पीएचडी (शारीरिक शिक्षा) में 5 सीटें, एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा (खेल कोचिंग) 25 सीटें (एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, लॉन-टेनिस, वॉलीबॉल, कुश्ती, योग, जूडो, तैराकी, हॉकी, शूटिंग व तलवारबाजी), एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा, प्रति डिप्लोमा 20 सीटें (खेल मनोविज्ञान, खेल पोषण, खेल प्रबंधन, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग, स्पोट्र्स जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन)। दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक कराया जा सकेगा।