मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा को जबरन अतिरिक्त पानी देने के खिलाफ आप का प्रदर्शन

04:26 AM May 02, 2025 IST
मोहाली में बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन करते आप नेता व वर्कर। -निस
मोहाली, 1 मई (निस)मोहाली के फेज़-7 लाइट्स पर बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा भाखड़ा डैम से हरियाणा को जबरदस्ती अतिरिक्त पानी देने के फैसले का जोरदार विरोध किया।

Advertisement

जिला योजना समिति की चेयरपर्सन प्रभजोत कौर ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रही है। पंजाब सरकार राज्य के पानी की एक-एक बूंद की रक्षा करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पंजाब के जल संसाधनों पर डाका नहीं पड़ने देगी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा ने 21 मई से 20 मई तक का निर्धारित कोटा 31 मार्च तक ही खत्म कर लिया था। इसके बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मानवीय आधार पर 6 अप्रैल से हरियाणा को 4000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी प्रतिदिन देने की अनुमति दी। लेकिन अब हरियाणा की ओर से सिंचाई के लिए और अधिक पानी की मांग करना और बीबीएमबी द्वारा 8500 क्यूसेक प्रतिदिन पानी देना, पंजाब के हितों पर सीधा हमला है।

Advertisement

पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन सनी सिंह आहलूवालिया ने कहा कि हरियाणा को अतिरिक्त पानी देना पंजाब के किसानों के साथ धोखा होगा।

प्रदर्शन में मार्केट कमेटी मोहाली के चेयरमैन गोबिंदर मित्तल व स्थानीय नेतृत्व भी शामिल रहा।

Advertisement