मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा कैरम चैंपियनशिप पर फरीदाबाद का कब्जा

05:22 AM Dec 31, 2024 IST
अम्बाला शहर में सोमवार को संपन्न पहली हरियाणा कैरम चैंपियनशिप के विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। -हप्र

अम्बाला शहर, 30 दिसंबर (हप्र)
अंबाला कैरम एसोसिएशन द्वारा पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में हरियाणा कैरम एसोसिएशन के सान्निध्य में आयोजित पहली हरियाणा कैरम चैंपियनशिप फरीदाबाद के नाम रही। चैंपियनशिप में हरियाणा के 10 जिलों से 40 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और 200 से अधिक मैच खेले गए। इसका उद्देश्य हरियाणा के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना था। चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का बेह्तरीन प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांचक मैचों का आनंद मिला। समापन पर हरियाणा कैरम एसोसिएशन के महासचिव एसके शर्मा ने सफल समापन पर सभी को बधाई दी और बताया कि यह चैंपियनशिप हरियाणा में कैरम खेल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मुख्यातिथि सीए गौरव गांधी और पारुल गांधी थे। डॉ. विकास कोहली चेयरमैन अंबाला कैरम एसोसिएशन ने बताया कि भविष्य में हम जिला और राज्य स्तर पर इस खेल को और प्रोत्साहित करेंगे। प्रतियोगिता में फरीदाबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेन्स टीम इवेंट का खिताब अपने नाम किया जबकि अंबाला की टीम उपविजेता रही और झज्जर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेन्स सिंगल इवेंट में भी फरीदाबाद का दबदबा देखने को मिला। फरीदाबाद के देविसबंगा ने पहला स्थान हासिल किया जबकि मोहित शर्मा ने दूसरा और मुकेश सेठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फरीदाबाद की विजेता टीम में देविस बंगा, मोहित शर्मा, महेंद्र शर्मा और मुकेश सेठी शामिल थे। अंबाला की टीम में डॉक्टर विजय वर्मा, सुरेंद्र कुमार, तनिष्क भाटिया और जसवीर सिंह ने भाग लिया। झज्जर की टीम की ओर से परमजीत सिंह, रितेश अस्थाना, राकेश यादव और प्रवीण यादव ने हिस्सा लिया।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement