For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा के 15 जिलों के 23 पीएम श्री स्कूलों में शुरू होगी साइंस-कॉमर्स स्ट्रीम

05:10 AM Nov 30, 2024 IST
हरियाणा के 15 जिलों के 23 पीएम श्री स्कूलों में शुरू होगी साइंस कॉमर्स स्ट्रीम
स्कूल की फाइल फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 29 नवंबर (ट्रिन्यू)
शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों के 23 पीएम श्री स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम की शुरुआत करने की मंजूरी दे दी है। यह कदम विद्यार्थियों को अधिक शैक्षिक विकल्प और करियर की दिशा में बेहतर अवसर प्रदान करेगा।
प्रदेशभर में कुल 241 पीएम श्री स्कूल हैं, जिनमें पांच माध्यमिक विद्यालय और 236 वरिष्ठ विद्यालय हैं। इन स्कूलों में अब तक केवल आर्ट स्ट्रीम की पढ़ाई होती थी, लेकिन अब साइंस और कॉमर्स की स्ट्रीम भी उपलब्ध होगी। शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों में स्ट्रीम के चयन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। फतेहाबाद जिले के धनगढ़ स्कूल और नूंह जिले के साकार्स स्कूल में साइंस स्ट्रीम शुरू की जाएगी। 13 अन्य जिलों में कॉमर्स स्ट्रीम की पढ़ाई होगी। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को आर्ट के साथ-साथ साइंस और कॉमर्स विषयों में भी शिक्षा दी जाएगी। हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के अनुबंध को भी बढ़ाया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से इन कर्मियों की रिपोर्ट मांगी है।
टीजीटी प्रमोशन पर दिशा-निर्देश : शिक्षा विभाग ने 2017 बैच तक के पीआरटी-सीएंडवी से टीजीटी आर्ट और टीजीटी पंजाबी विषय की पदोन्नति को लेकर भी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोई पदोन्नति मामला लंबित न हो, और सभी रिपोर्ट सही और प्रमाणित दस्तावेजों के साथ भेजी जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement