हरियाणा के शहरवासी... मतदान में दिखाई भारी उदासी
दिनेश भारद्वाज/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 2 मार्च
हरियाणा के शहरी निकाय चुनाव में रविवार को मतदाताओं ने उदासीनता दिखाई। अलबत्ता ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले जिलों में वोटिंग प्रतिशत 80 पार हो गया। शाम सात बजे तक औसत 46.3 प्रतिशत मतदान की सूचना है। बता दें कि पानीपत में नौ मार्च को मतदान होगा, जिसके बाद 12 मार्च को राज्य के सभी 40 शहरी निकायों में मतगणना कर उसी दिन चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
रविवार को वोटिंग के दौरान करनाल के कुछ स्थानों पर ईवीएम में परेशानी आई। सिरसा में डीएसपी और कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया के बीच झड़प की सूचना है। इसी तरह रोहतक में कांग्रेस उम्मीदवार के भाई की पिटाई का मामला सामने आया है। भिवानी में भी वोटिंग के दौरान दो गुटों में झड़प हुई। अारोप है कि बाहरी लोगों के घुसने से माहौल बिगड़ा। हिसार में फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा हुआ। गुरुग्राम के वार्ड 17 में भी फर्जी मतदान का मामला सामने आया है। बताया गया कि करीब ढाई घंटे तक मतदान बंद रहा। यमुनानगर में दो लोग लाइन में खड़े-खड़े बेहोश होकर गिर पड़े। यहां प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच गरमागरमी की भी खबर है।
- ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले फतेहाबाद, भिवानी, महेंद्रगढ़-नारनौल और पलवल जिलों में वोटिंग 80 फीसदी पार
- सोनीपत में सबसे कम 29 प्रतिशत, फरीदाबाद में 40, गुरुग्राम में 45 और करनाल में 47 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
- कई स्थानों पर फर्जी वोटिंग, ईवीएम खराब होने की शिकायत
- नौ मार्च को पानीपत शहरी निकाय का चुनाव, 12 मार्च को सभी शहरी निकायों में मतगणना के बाद उसी दिन घोषित होंगे नतीजे
शांतिपूर्वक संपन्न हुए चुनाव : धनपत सिंह
हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि नौ नगर निगमों, पांच नगर परिषदों और 23 पालिकाओं के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। आगामी 12 मार्च को मतगणना का कार्य प्रातः 8 बजे से शुरू किया जाएगा और इसी दिन परिणाम भी घोषित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम मानेसर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल तथा यमुनानगर में मेयर और वार्ड सदस्यों के पदों के लिए मतदान हुआ। इसके साथ-साथ नगर निगम अम्बाला और सोनीपत में मेयर पद हेतु उप-चुनाव के लिए मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि नगर परिषद अम्बाला सदर, पटौदी-जटौली मंडी, थानेसर और सिरसा में प्रधान और वार्ड सदस्यों के पदों के लिए मतदान हुआ तथा नगर परिषद सोहना में प्रधान (प्रेजिडेंट) पद हेतु उप-चुनाव के लिए मतदान हुआ।