For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित होगी ग्लोबल सिटी : नायब सैनी

04:10 AM Apr 12, 2025 IST
हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित होगी ग्लोबल सिटी   नायब सैनी
गुरुग्राम में निवेशकों की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम नायब सैनी व अन्य। हप्र
Advertisement
विवेक बंसल/हप्र
गुरुग्राम, 11 अप्रैल
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी विकसित की जाएगी। यह परियोजना हरियाणा के विकास में एक और मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने यह बात शुक्रवार को गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी की साइट पर निवेशकों के साथ बैठक करते हुए कही।
Advertisement

नायब सैनी ने कहा कि एक लाख करोड़ से अधिक निवेश की क्षमता वाली यह परियोजना लगभग 16 लाख लोगों के जीवन को प्रभावित करेगी। परियोजना के विकसित होने पर करीब पांच लाख रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। एक हजार एकड़ पर विकसित की जा रही इस परियोजना में मिक्स यूज लैंड का प्रावधान किया गया है।

इसमें रिहायशी, व्यावसायिक, हॉस्पिटैलिटी व शैक्षणिक संस्थानों आदि के लिए भी विशेष स्थान रहेगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से विकसित की जा रही इस परियोजना का पहला चरण अगले साल के अंत तक निर्धारित टाइम लाइन अनुसार पूरा कर लिया जाएगा। परियोजना के पहले चरण में 587 एकड़ के क्षेत्रफल पर 940 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।

Advertisement

आधुनिक शहरों की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं

उन्होंने कहा कि इस सिटी में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 18 एकड़ में 350 मिलियन लीटर क्षमता का मास बैलेसिंग रिजर्वायर बनाया जाएगा, जोकि जल भंडारण के रूप में कार्य करेगा और इस सिटी की सुंदरता बढ़ाने के साथ साथ ग्लोबल सिटी के लिए सात दिनों का जल बेकअप भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल सिटी में 10.7 किमी यूटिलिटी टनल होगी, जिसमें वाटर पाइपलाइन, इलेक्ट्रिक केबल, अग्निशमन सेवाएँ, लाइटिंग सिस्टम, वेंटिलेशन सिस्टम, फायर डिटेक्शन, अर्थिंग सिस्टम आदि का प्रावधान होगा।

आधुनिकता के साथ हरियाली पर भी रहेगा विशेष फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत पूरी परियोजना में ग्रीन एरिया का भी विशेष ध्यान रखा गया है। ग्लोबल सिटी में लगभग 125 एकड़ पर ग्रीन जोन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट को लेकर 14 बड़े निजी समूहों नामत: मैक्रोटेक (लोढ़ा), डीएलएफ, अडानी, आरएमजेड, एलएंडटी रियल्टी, सिग्नेचर, एल्डेको, हीरो रियल्टी, यूनिटी, बेस्टेक, प्रेस्टिज कंस्ट्रक्शन, जेएलएल, सीबीआरई तथा एएसएफ से सुझाव भी लिए।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से भी बातचीत करते हुए इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और ग्लोबल सिटी की साइट का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस बैठक की स्मृति के स्वरूप में मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ट जनों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, जीएमडीए के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी, एचएसआइआइडीसी के एमडी सुशील सारवान, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, गुरुग्राम निगमायुक्त अशोक गर्ग सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement