हरियाणा के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रधानमंत्री मोदी के दिल के नजदीक: डॉ. अरविंद शर्मा
सोनीपत, 4 अप्रैल (हप्र)
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जय जवान, जय किसान और जय पहलवान के साथ हरियाणा के खेलों और खिलाड़ियों की प्रतिभा को भरपूर मान-सम्मान करते हैं। हमें खुशी होनी चाहिए कि नेशनल गेम्स से लेकर ओलंपिक खेलों में अपनी धाक जमाने वाले हरियाणवीं खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल के नजदीक हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि खेलों में अपनी प्रतिभा को निखारें, ताकि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उनकी धाक बने।
शुक्रवार शाम को सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के साथ गांव चिटाना में आयोजित विशाल दंगल में भागीदारी की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज भारत बदल रहा है। शिक्षा, खेल, समाज के हर क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं की प्रतिभा देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर मंच पर धाक जमा रही है।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मंदिर श्री देवी जी चिट्टाने वाली मां (सिद्धपीठ) कुलदेवी धाम पर पहुंचे और माता दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कुलदेवी मां की पूजा की व इलाकेवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने इमली के प्राचीन पेड़ की भी पूजा की। उन्होंने माता के कमल वाले तालाब पर मिट्टी निकालने की परंपरा निभाई।
इसके मौके पर प्रधान अनिल कुहाड़, कोषाध्यक्ष देवेंद्र लाकड़ा, सचिव नरेंद्र वर्मा व भंडारा प्रबंधक रणधीर सिंह रंगा आदि ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, सोनीपत भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, पूर्व जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, चिटाना सरपंच संजय, कैप्टन योगेश बैरागी आदि भी मौजूद रहे।