मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा के कबड्डी खिलाड़ी देश-विदेश में लहरा रहे हैं परचम : पंवार

04:10 AM Jun 23, 2025 IST
चरखी दादरी में एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलते मंत्री कृष्णलाल पंवार। -हप्र
चरखी दादरी, 22 जून (हप्र)एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष व पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि हरियाणा के कबड्‌डी खिलाड़ी अपनी मेहनत के बूते देश-विदेश में परचम लहरा रहे हैं। हरियाणा सरकार की खेल नीति का परिणाम है कि आज कबड्‌डी का खेल युवाओं की पहली पसंद है। मंत्री पंवार रविवार को दादरी पहुंचे और एसोसिएशन की मीटिंग में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने चेयरमैन कुलदीप दलाल द्वारा दिये इस्तीफा को अस्वीकार करते हुए कहा कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं सदस्यों की भावनाओं और खिलाड़ियों के प्रेम भाव को स्वीकार करते हुए कुलदीप दलाल ने चेयरमैन पद पर कार्यरत रहने की स्वीकृति प्रदान की।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News