चरखी दादरी, 22 जून (हप्र)एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष व पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि हरियाणा के कबड्डी खिलाड़ी अपनी मेहनत के बूते देश-विदेश में परचम लहरा रहे हैं। हरियाणा सरकार की खेल नीति का परिणाम है कि आज कबड्डी का खेल युवाओं की पहली पसंद है। मंत्री पंवार रविवार को दादरी पहुंचे और एसोसिएशन की मीटिंग में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की।इस दौरान उन्होंने चेयरमैन कुलदीप दलाल द्वारा दिये इस्तीफा को अस्वीकार करते हुए कहा कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं सदस्यों की भावनाओं और खिलाड़ियों के प्रेम भाव को स्वीकार करते हुए कुलदीप दलाल ने चेयरमैन पद पर कार्यरत रहने की स्वीकृति प्रदान की।