हरियाणा के एविएशन क्षेत्र में अमेरिका करेगा बड़ा निवेश
हिसार, 11 दिसंबर (हप्र)
भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने अमेरिका द्वारा हरियाणा के एविएशन क्षेत्र में बड़ा निवेश किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि इस अमेरिकी निवेश से हिसार जिले को सबसे बड़ा फायदा होने वाला है। जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश दिन दोगुनी व रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। निवेशकों के लिए भी हरियाणा पहली पसंद बनता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में मुख्यमंत्री से मुलाकात करके हरियाणा में एविएशन क्षेत्र में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है। इससे प्रदेश में रोजगार के लगभग एक लाख रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में अमेरिका व हरियाणा सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इस दौरान अमेरिकी एंबेसडर एरिक गार्सेटी एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बीच हुई वार्ता में यह बात तय हुई कि अमेरिका एविएशन सेक्टर में बड़ा निवेश करेगा। इससे हिसार को बड़ा फायदा होगा और इंटीग्रेटिड एविएशन हब हिसार के लिए तकनीकी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि तय समझौते के तहत अमेरिका 1.25 मिलियर डॉलर का निवेश हरियाणा में करेगा जिससे हरियाणा का एविएशन सेक्टर तेजी से विकास करेगा।
हरियाणा की कार्गो क्षमता बढ़ेगी और नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी अमेरिका द्वारा हरियाणा में निवेश किए जाने का स्वागत किया।