For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा की बेटियों ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर किया भारत का नाम ऊंचा : श्रुति चौधरी

04:49 AM Dec 12, 2024 IST
हरियाणा की बेटियों ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर किया भारत का नाम ऊंचा   श्रुति चौधरी
राष्ट्रीय स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम के साथ सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी व अन्य। -हप्र
Advertisement
अजय मल्होत्रा/हप्रभिवानी, 11 दिसंबर
Advertisement

भिवानी के भीम स्टेडियम में आज संपन्न हुई 68वीं राष्ट्रीय स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता के 19 आयु वर्ग में लड़कों में हरियाणा की टीम ने 46 के मुकाबले 66 अंक प्राप्त कर दिल्ली की टीम को 20 अंकों से हराया।

लड़कों में तीसरे स्थान पर नवोदय विद्यालय समिति की टीम विजेता रही वहीं लड़कियों में अंतिम मुकाबला हरियाणा व पंजाब के बीच रहा, जिसमें हरियाणा की टीम 41 अंक प्राप्त कर विजेता बनी। पंजाब की टीम ने 23 अंक प्राप्त किए। लड़कियों की टीम में तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की टीम रही।

Advertisement

हरियाणा की सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की भूमि से वर्ष 2015 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शुरूआत की थी। इसी भूमि पर प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना को धरातल पर उतारकर महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां शिक्षा, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रही है।

महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता टीमों को पुरूस्कृत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा की बेटियों ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा किया है। हाल ही में राज्यसभा में भी भाजपा ने हरियाणा से रेखा शर्मा को उम्मीदवार बनाकर महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने का कार्य किया है।

केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि बीमा सखी योजना के तहत प्रदेश में 33 हजार के लगभग महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें बीमा सखी बनाया जाएगा। इस योजना के तहत पहले साल में 7 हजार, दूसरे साल में 6 हजार तथा तीसरे वर्ष में 5 हजार रूपये मानदेय दिया जाएगा। इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग की 10वीं पास महिलाएं योजना का हिस्सा बन सकती है।

इस मौके पर हरियाणा महिला कबड्डी टीम की कप्तान खुशी दांगी व खिलाड़ी मनीषा व प्रशिक्षक राजवंती ग्रेवाल ने बताया कि पांच दिनों तक चले इस कबड्डी महाकुंभ में उन्हें जीत हासिल कर बड़ी खुशी हो रही है। इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ सहित खेल व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हरियाणा की कबड्डी टीम की कैप्टन खिलाड़ी खुशी दांगी ने बताया कि पांच दिनों तक चले इस कबड्डी महाकुंभ में उन्हें जीत हासिल कर बड़ी खुशी हो रही है। वे आगे भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी के क्षेत्र में हरियाणा का नाम रोशन करेंगी।

Advertisement
Advertisement