हरियाणा की टीम ने फाइनल मैच जीतकर ट्राफी की हासिल
पंचकूला, 7 फरवरी (हप्र)
जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने शुक्रवार को 68वें राष्ट्रीय स्कूल अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सतलुज स्कूल सेक्टर 4 में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, हार और जीत खेल का हिस्सा है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में विजेता हरियाणा की टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा की बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में मेडल जीतकर देश का नाम दुनिया में रोशन कर रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने अंडर-17 राष्ट्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में चंडीगढ की टीम को द्वितीय स्थान, आंध्र प्रदेश की टीम को तृतीय और राजस्थान की टीम को चौथा स्थान प्राप्त करने पर मौमेंटों व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने विजेता हरियाणा की टीम की नैंसी व उनके कोच को विशेष सम्मान से नवाजा।
इस अवसर पर स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के आब्जर्वर आफिसर अकिल अब्बास, सतलुज पब्लिक स्कूल के निदेशक कृत सेराय, बीईओ अनूप सिंह, जोगिंद्र सिंह, रमेश कुमार, शालिनी कपूर, एईईओ दयानंद, वाइस प्रिंसीपल मोरनी, सुभाष शर्मा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।