मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा की आइस स्केटिंग टीम में जींद के 9 खिलाड़ियों का चयन

06:00 AM Jun 11, 2025 IST
नरवाना में आइस स्केटिंग की प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी मेडल के साथ। -निस

नरवाना, 10 जून (निस) 

Advertisement

नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के भारत के पहले आइस स्केटिंग रिंग देहरादून में आगामी 25 से 28 जून तक होने वाली राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की आइस स्केटिंग टीम के लिए जींद के 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। विभिन्न आयु वर्ग स्मूह के इन खिलाड़ियों में 4 नरवाना शहर के, 4 नरवाना ग्रामीण क्षेत्र से व 1 खिलाड़ी उचाना के गांव भगवानपुरा से है। जींद आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र लोहान व सचिव राजेश कौशिक नरवाना ने बताया कि देहरादून के हिमाद्री आइस स्केटिंग रिंग में अमिताभ शर्मा (अध्यक्ष, राष्ट्रीय आइस स्केटिंग एसोसिएशन व सदस्य, भारतीय ओलंपिक संघ) की अध्यक्षता में गत 8 व 9 जून को सम्पन्न हरियाणा राज्य की 2 दिवसीय आइस स्केटिंग की प्रतियोगिता व प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा से 80 आइस स्कटेर्स ने भाग लिया। जींद के सभी 9 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा टीम में जगह बनाई।

जिला जींद की टीम से नरवाना शहर से रोहित कुमार (सीनियर आयु वर्ग) व नरवाना के गांव कर्मगढ से प्रतीक ( 15) का प्रदर्शन बेहतरीन रहा । दोनों खिलाडी अपने आयु वर्ग में चैंपियन रहे व दोनों ने अपनी दो रेस में दो-दो गोल्ड प्राप्त किए। वहीं नरवाना शहर से रोहित वर्मा (सीनियर आयु वर्ग) ने दो ब्रॉन्ज मेडल, नरवाना शहर से ही वंश ढिल्लों (अंडर 19) ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, नरवाना के गांव कर्मगढ से मोहित ( अंडर 17) ने दो ब्रॉन्ज मेडल, नरवाना के गांव धमतान साहब की चाहत ने (अंडर 17) में दो ब्रॉन्ज मेडल, नरवाना के गांव धमतान से ही दीपांशु नैन ने दो सिल्वर मेडल, नरवाना शहर की संजीदा (अंडर 15) ने दो सिल्वर मेडल व निकटवर्ती कस्बा उचाना के गांव भगवानपुरा के पारस (अंडर 12) ने एक सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news