हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन ने तीन कन्याओं का करवाया सामूहिक विवाह
04:19 AM May 19, 2025 IST
हिसार, 18 मई (हप्र)
Advertisement
हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन ने प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में रविवार को तीन जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवाया। इस मौके पर युवक-युवतियों को सांसद जयप्रकाश, पूर्व मंत्री डाक्टर कमल गुप्ता, जगदीश जिंदल, संजय गुप्ता, अंजनी खारियावाला, मुन्ना तायल आदि ने आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान बजरंग गर्ग ने कहा कि हिंदू धर्म में कन्याओं की विवाह करवाना बड़ा धर्म माना जाता है। गर्ग ने कहा कि जरूरतमंद कन्याओं की शादी के लिए हरियाणा सरकार भी 51 हजार रुपए सहायता राशि दे रही है। इसी प्रकार हर राज्यों में समाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ वहां की सरकार जरूरतमंद युवतियों की शादी के लिए सहयोग कर रही है।
Advertisement
Advertisement