For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणवी गानों में गन कल्चर, अश्लीलता के विरोध में उतरी फोगाट खाप

04:04 AM Mar 28, 2025 IST
हरियाणवी गानों में गन कल्चर  अश्लीलता के विरोध में उतरी फोगाट खाप
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को हरियाणवी गानों में गन कल्चर, अश्लीलता लेकर मंथन करते फोगाट खाप पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 27 मार्च (हप्र)
गन कल्चर व अश्लीलता फैलाने वाले हरियाणवी गानों पर सर्वजातीय फोगाट खाप ने रोष जताया है। खाप पदाधिकारियों ने बैठक कर कहा कि सरकार को गन कल्चर व अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले कलाकारों के गानों पर रोक लगानी चाहिए। खाप ने लव मैरिज, लीव इन रिलेशनशिप सहित अन्य कई मुद्दों पर भी विचार किया। खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि उनकी मांगों पर सरकार संज्ञान लेगी तो खापें धन्यवाद करेंगी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर एकजुट होकर बड़े स्तर पर फैसला लिया जाएगा।

Advertisement

स्वामी दयाल धाम पर बृहस्पतिवार को सर्वजातीय फोगाट खाप की कार्यकारिणी की बैठक प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में हुई। खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि खाप का मकसद समाज में आपसी भाईचारा कायम रखने के अलावा समाज में फैल रही अराजकता को खत्म करने का है। जिस तरह से गन कल्चर व अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले हरियाणवी गानों का प्रचलन है, उससे युवा वर्ग भटक रहा है। ऐसे गाने चलाने वाले सभी कलाकारों पर जुर्माना सहित ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं कलाकारों को भी आपस में लड़ने की बजाय कोर्ट में जाना चाहिए।

खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि फोगाट खाप गन कल्चर व अश्लील गाना गाने वाले किसी कलाकार के पक्ष में नहीं है। खाप पंचायतें गन कल्चर व अश्लीलता, लव मैरिज, लीव इन रिलेशनशिप सहित कई मुद्दों का विरोध करती हैं। सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए और बड़े स्तर पर एक्शन लेना चाहिए। इस अवसर पर सचिव कुलदीप फोगाट, लीला राम समसपुर, महेंद्र सिंह, बलवान सिंह, गिरेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement