हांसी, 20 जून (निस)हांसी की स्थानीय हिसार चुंगी के निकट बरवाला रोड स्थित रूप नगर कॉलोनी में शुक्रवार को चोरों ने बंद घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिस स्थान घर से चोरी हुई वह विधायक के घर से कुछ ही दूरी पर है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी अनुसार मकान मालिक प्रदीप अरोड़ा अपने परिवार सहित हरिद्वार यात्रा पर गए हुए थे। पीछे से चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर का गेट तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अलमारियों व कमरों को खंगाल डाला। अन्य कीमती सामान को छोड़कर चोर केवल नकदी और सोने-चांदी के आभूषण ही ले गए।स्थानीय लोगों ने घर के टूटे ताले और अस्त-व्यस्त हालत देखकर इसकी सूचना प्रदीप अरोड़ा को दी, जो सूचना मिलते ही हरिद्वार से लौटे हैं। बताया जा रहा है कि प्रदीप अरोड़ा का बड़सी गेट के बाहर परचून का व्यवसाय है। चोरी की सूचना मिलते ही हांसी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच रही है और संदिग्धों की पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तफ्तीश जारी है।