हरविंद्र कल्याण ने कार्यकर्ताओं संग खेली होली
घराैंडा, 15 मार्च (निस)
होली के पर्व पर शहर से लेकर गांवों तक उत्साह और उमंग का माहौल रहा। हर गली, हर चौक-चौराहे पर लोग रंग-गुलाल उड़ाते और एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए। ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते लोग होली के रंग में पूरी तरह रंगे दिखे। इसी कड़ी में मधुबन जीटी रोड स्थित कल्याण फार्म हाउस पर भी होली का भव्य आयोजन हुआ, जहां हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने अपने मित्रों और कार्यकर्ताओं के साथ रंगों की होली खेली। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।
कल्याण फार्म हाउस में होली के जश्न की शुरुआत सुबह से ही हो गई थी। जैसे ही हरविंद्र कल्याण वहां पहुंचे, कार्यकर्ताओं और उनके मित्रों ने गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया। कुछ ही देर में पूरा माहौल रंगों से सराबोर हो गया। लाल, हरा, नीला, पीला और गुलाबी गुलाल उड़ता दिखा और लोग एक-दूसरे को रंग लगाने में मशगूल हो गए।
ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने खूब नृत्य किया। सभी के चेहरे पर होली का जोश और उत्साह साफ नजर आ रहा था।होली मिलन समारोह के दौरान हरविंद्र कल्याण ने सभी को होली की बधाई दी और कहा कि यह पर्व आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश देता है।