For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हम आतंकवाद के सामने चुप नहीं बैठेंगे : शशि थरूर

05:00 AM May 25, 2025 IST
हम आतंकवाद के सामने चुप नहीं बैठेंगे   शशि थरूर
Advertisement
नयी दिल्ली, 24 मई (एजेंसी)विश्व के पांच देशों की यात्रा पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि इस मिशन का उद्देश्य दुनिया को यह संदेश देना है कि हम आतंकवाद के सामने चुप नहीं बैठेंगे और हम यह भी नहीं चाहते कि दुनिया इससे नजरें फेरे। थरूर ने यह टिप्पणी शुक्रवार देर रात उनके प्रतिनिधिमंडल के गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और अमेरिका की यात्रा पर रवाना होने से पहले की। थरूर ने ‘एक्स' पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘मेरे नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पांच देशों--गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और अमेरिका की यात्रा पर जा रहा है। हम वहां इसलिए जा रहे हैं ताकि हम देश के लिए बोल सकें, इस भयावह संकट पर बात कर सकें जो हमारे देश पर आतंकवादियों के सबसे क्रूरतम हमले के कारण हमें झेलना पड़ा।' तिरुवनंतपुरम से सांसद ने कहा कि यह प्रतिनिधिमंडल शांति एवं उम्मीद का मिशन है और यह एक दिन दुनिया को याद दिलाएगा कि भारत उन सभी मूल्यों के लिए खड़ा है जिन्हें हमें आज दुनिया में बनाए रखने की जरूरत है।'
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement