मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

04:21 AM May 28, 2025 IST
dainik logo
हमीरपुर, 27 मई (निस) 

Advertisement

जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। व्यक्ति की पहचान राजकुमार पुत्र जय किशन, गांव चठयार, डाकघर बलडूहक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी बीमार बेटी के इलाज के लिए पत्नी के साथ मेडिकल कॉलेज आया था और काफी समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। घटना के तुरंत बाद अस्पताल प्रशासन और मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल राजकुमार को तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति अब स्थिर है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है। राजकुमार की मानसिक स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने मनोवैज्ञानिक परामर्श देने की भी व्यवस्था की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

Advertisement

Advertisement