मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हमीरपुर में सिलेंडर विस्फोट से मजदूर की मौत

04:59 AM Jul 05, 2025 IST
हमीरपुर, 4 जुलाई (एजेंसी)हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उखली गांव स्थित जल शक्ति विभाग के पंप हाउस में बृहस्पतिवार रात रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी एक प्रवासी मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, सात प्रवासी मजदूरों का समूह गुरुवार शाम हमीरपुर पहुंचा था और विभाग के पंप हाउस में एक कमरे में ठहरा था। जब वे रात को खाना बना रहे थे, उसी दौरान सिलेंडर फट गया। जोरदार धमाके में एक मजदूर की जान चली गई, जबकि बाकी छह समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे।

विस्फोट इतना तेज था कि आस-पास का इलाका दहल उठा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सदर थाने की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

Advertisement

 

Advertisement