हमीरपुर के टिक्कर बूहला गांव के कुएं में मिला लापता महिला का शव
भोरंज उपमंडल के मुकाम गांव की महिला जो 17 दिसंबर को रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई थी, का शव बरामद कर लिया गया है। वंदना (36) पुत्री बृजलाल का शव घर से करीब 3 किलोमीटर दूर टिक्कर बूहला गांव के कुएं में मिला। शव मिलते ही उसके परिजनों और स्थानीय गांववासियों में शोक की लहर दौड़ गई। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार उक्त महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और 17 दिसंबर को वह बिना किसी को बताए घर से अचानक लापता हो गई थी। इसके उपरांत परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। बताया जा रहा है कि महिला का पति उसे छोड़कर अलग रहता था, जिसके बाद वह अपने पिता के घर गांव मुकाम (मायके) में रह रही थी। महिला की 2 बेटियां हैं, जिनमें से एक अपनी दादी और दूसरी नानी के पास रहती है। जिला पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।