मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हमीदा में निर्माणाधीन दुकान का लेंटर गिरने से 4 मजदूर घायल

04:02 AM Mar 14, 2025 IST

यमुनानगर, 13 मार्च (हप्र)
हमीदा में बृहस्पतिवार दोपहर निर्माणाधीन दुकान का लेंटर गिरने से चार मजदूर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेंटर के मलबे की चपेट में आने से एक कार और चाय की दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सहारनपुर रोड पर संजीव नरुला एक दुकान का निर्माण करवा रहे हैं। उन्होंने ठेकेदार प्रकाश को दुकान निर्माण करने का ठेका दिया था।​ बृहस्पतिवार को दुकान पर लेंटर डालने का काम किया जा रहा था। बताया गया है कि जिस समय लेंटर का कार्य करीब 80 फीसदी तक पूरा हो गया तो अचानक शटरिंग में लगी बल्ली जमीन में धंस गई। बल्ली जमीन में धंसने से लेंटर का मलबा ढह गया। कुछ मजदूर भी मलबे की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि चार मजदूर हादसे में घायल हुए हैं। महेंद्र कुमार और रवि का कहना है कि हादसे के बाद मलबे की चपेट में आने से एक कार और चाय की दुकान व मजदूरों की साइबर भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर हमीदा चौकी इंचार्ज जसवंत सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही काम कर रहे मजदूरों से भी पूरे मामले की जानकारी ली। चौकी इंचार्ज जसवंत सिंह ने बताया कि लेंटर गिरने से हादसा हुआ है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Advertisement

Advertisement