हमारी धरती पर खालिस्तानी सक्रिय : कनाडाई खुफिया एजेंसी
05:00 AM Jun 20, 2025 IST
ओटावा (एजेंसी) : पहली बार, कनाडा की प्रमुख खुफिया एजेंसी, कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (सीएसआईएस) ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया कि खालिस्तानी चरमपंथी भारत में हिंसा को बढ़ावा देने, धन जुटाने और योजना बनाने के लिए कनाडा की धरती का उपयोग कर रहे हैं।
गौर हो कि भारत कई वर्षों से कनाडा की धरती से सक्रिय खालिस्तानी चरमपंथियों के बारे में चिंता जताता रहा है, लेकिन कनाडा ने इस मुद्दे पर काफी हद तक आंखें मूंद ली हैं। सीएसआईएस रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि भारत विरोधी तत्वों के लिए एक कनाडा सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। यह मामला पीएम मोदी और उनके कनाडाई समकक्ष मार्क कार्नी द्वारा उच्चायुक्तों को बहाल करने के निर्णय के बाद आया है।के रूप में विचार किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement