हनुमान सेवा समिति ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव
जगाधरी (हप्र) : श्री हनुमान सेवा समिति ने ननकू वाला मंदिर में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर कार्यक्रम किया। सुबह 6:00 बजे श्री हनुमान जी का चोला शृंगार ढोल नगाड़ों के बीच किया गया। सुबह 8:30 बजे संस्था द्वारा चलाए जा रहे सिलाई सेंटर की वार्षिक परीक्षा हुई। सुबह 9:00 बजे से रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किया। शिविर में 200 लोगों ने रक्तदान किया। संस्था द्वारा चलाए जा रहे ट्यूशन सेंटर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मंत्री श्याम सिंह राणा ने संस्था के निर्माणाधीन भवन के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने सिलाई सेंटर के छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए। मौके पर तिलकराज धीमान, अश्विनी सिंगला, बरखाराम गर्ग, गौतम गर्ग, रोहित गर्ग, रमेश गोयल, राजेश सेठी, विकास बंसल, अशोक गर्ग, गौरव गर्ग, विवेक गर्ग, संदीप राय, पार्षद प्रियंक शर्मा, मौजूद रहे।