हनी सिंह के गाने के खिलाफ कोर्ट पहुंचीं अभिनेत्री नीतू चंद्रा
05:00 AM Mar 07, 2025 IST
पटना, 6 मार्च (एजेंसी)अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने गायक योयो हनी सिंह के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘मैनियाक' में कथित अश्लीलता के खिलाफ शिकायत करते हुए पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है। याचिका पर इस महीने के अंत में सुनवाई होगी।
Advertisement
याचिका में सिंह और उनके साथ गाने में सहयोग करने वाले लोगों का नाम भी शामिल है, जिसमें गीतकार लियो ग्रेवाल और भोजपुरी गायक रागिनी विश्वकर्मा व अर्जुन अजनबी के नाम शामिल हैं। अभिनेत्री नीतू ने अदालत से प्रतिवादियों को ‘गीत में संशोधन' करने का निर्देश देने का अनुरोध किया। कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी नीतू ने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित कुछ भोजपुरी और मैथिली फिल्मों का निर्माण भी किया है। याचिका में आरोप लगाया कि इस गाने में ‘अश्लीलता को सामान्य बनाने के लिए भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल किया गया है' और ‘महिला सशक्तिकरण को खतरे में डाला गया है'।
Advertisement
Advertisement