संगरूर, 28 अप्रैल (निस)संगरूर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने पंजाब को हथियार सप्लाई करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। सोमवार को एसएसपी सरताज सिंह चहल ने बताया कि गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 अवैध हथियार बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक दविंदर कुमार अत्री, उपपुलिस अधीक्षक दलजीत सिंह विर्क, इंस्पेक्टर संदीप सिंह, प्रभारी सीआईए बहादुर सिंह की टीम को उस समय सफलता मिली जब उसने आल्टो गाड़ी से आरोपी हिमांशु उर्फ हैप्पी पुत्र प्रवीण कुमार निवासी अमृतसर, हिमांशु उर्फ भोला पुत्र नगीना निवासी खरड़ (मोहाली) और अमरजीत सिंह उर्फ काली पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव मनांवाला, जिला मोगा को गिरफ्तार किया।मोहाली जिले के बलौंगी को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से 32 बोर की 3 अवैध पिस्तौल, 3 मैगजीन और 4 कारतूस और 315 बोर के 3 अवैध हथियार, 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। सदर संगरूर पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। हिमांशु उर्फ हैप्पी के खिलाफ अमृतसर सिटी में पहले ही एक मामला दर्ज है। जांच के दौरान आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी हथियार उत्तर प्रदेश व अन्य बाहरी राज्यों से लाकर पंजाब में बेचते थे।