मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हथियार कारोबारी भंडारी ने ईडी की याचिका का किया विरोध

05:00 AM Apr 21, 2025 IST
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (एजेंसी)चर्चित हथियार कारोबारी संजय भंडारी ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उसे काले धन के मामले में ‘भगोड़ा’ घोषित करने के लिए दिल्ली की एक अदालत के समक्ष दाखिल की गयी अर्जी का विरोध किया है। उसने दावा किया कि ब्रिटेन में उसका रहना वैध है, क्योंकि लंदन हाईकोर्ट ने उसे भारत प्रत्यर्पित करने से इनकार कर दिया है।

Advertisement

भंडारी ने 19 अप्रैल को अपने वकील के माध्यम से न्यायाधीश संजीव अग्रवाल के समक्ष दलीलें दीं। वकील ने दावा किया कि उनके मुवक्किल के ब्रिटेन में रहने को अवैध नहीं कहा जा सकता, क्योंकि उसे ब्रिटेन में रहने का कानूनी अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार ब्रिटेन की अदालत के फैसले से बंधी हुई है... भंडारी कानूनी रूप से वहां रह रहा है और ऐसी स्थिति में उसे ‘भगोड़ा’ घोषित करना कानूनी रूप से गलत है।’

भंडारी के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने यह भी कहा कि ईडी का आवेदन अस्पष्ट, गलत और अधिकार क्षेत्र से बाहर है, क्योंकि यह भगोड़ा अपराधी अधिनियम की शर्तों को पूरा नहीं करता। अदालत ने ईडी से भंडारी की दलील पर तीन मई तक जवाब मांगा है। उसके बाद मामले पर आगे की सुनवाई होगी।

Advertisement

गौर हो कि भंडारी का नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच में भी सामने आया है। लंदन स्थित हाईकोर्ट ने भंडारी की उस अपील को फरवरी में स्वीकार कर लिया था, जिसमें उसने कथित कर चोरी और धन शोधन के आरोपों का सामना करने के लिए भारत प्रत्यर्पित करने को चुनौती दी थी।

 

Advertisement