गुरुग्राम, 14 जून (हप्र)हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने के तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों से एक अवैध पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक लोहे की रॉड व एक बोतल (रेड चिल्ली स्प्रे) बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।शनिवार को निरीक्षक नरेन्द्र, इंचार्ज अपराध शाखा सेक्टर-43 की पुलिस टीम को अपने सूत्रों से सूचना मिली कि खुशबू चौक पर दो महिलाएं व व्यक्ति हथियार के बल पर आने-जाने वालों के साथ लूटपाट करने की फिराक में हैं। पुलिस ने सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए विशेष पुलिस टीम गठित की और बताए गए स्थान पर छापेमारी की।वहां तीन आरोपियों (एक व्यक्ति, दो महिलाओं) को हथियार सहित काबू किया। आरोपियों की पहचान दीपक निवास फिरोजाबाद (यूपी), रूपा व अंजू निवासी विजय नगर रोहिणी (दिल्ली) के रूप में हुई। आरोपियों द्वारा आपराधिक वारदात को अंजाम देने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना डीएलएफ फेज-1 गुरुग्राम में केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ में उन्होंने गुरुग्राम से चोरी करने की 7 अन्य वारदात का भी खुलासा किया है। आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी दीपक पर चोरी करने के नौ केस गुरुग्राम में, आरोपी महिला रूपा पर चोरी करने का एक केस जिला गुरुग्राम में व महिला आरोपी अंजू पर चोरी करने के दो केस दर्ज हैं।