For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हत्या, लूटपाट का आरोपी सुरेंद्र उर्फ बाबा साथियों सहित काबू

04:25 AM Mar 28, 2025 IST
हत्या  लूटपाट का आरोपी सुरेंद्र उर्फ बाबा साथियों सहित काबू
Advertisement

सोनीपत, 27 मार्च (हप्र)
सुभाष स्टेडियम के पास से गोहाना जाने के लिए इको वैन में लिफ्ट लेने वाले मेकअप आर्टिस्ट व एक अन्य से लूटपाट के मामले में पुलिस ने कुख्यात सुरेंद्र उर्फ बाबा समेत चार को काबू किया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। चारों को स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने देवडू रोड से पकड़ा है। तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

Advertisement

एसीपी राहुल देव ने पत्रकारों को बताया कि गोहाना निवासी गोविंद ने 25 मार्च को सदर थाना पुलिस को बताया था कि वह मेकअप आर्टिस्ट हैं। वह 24 मार्च को दिल्ली मेकअप का सामान खरीदने गया था। वह रात करीब 10 बजे सोनीपत पहुंचा था। उसके बाद सुभाष स्टेडियम के पास से गोहाना जाने के लिए ईको वैन में लिफ्ट ली थी। उनके साथ एक अन्य युवक भी सवार हुआ था। गाड़ी में चालक समेत पांच युवक पहले से थे।

बड़वासनी के पास युवकों ने उन पर हमला कर सोने की चेन, अंगूठी, मोबाइल व 1500 रुपये छीन लिए थे। उसने माच्छरी बिजली घर के पास चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई थी। उनके साथ लिफ्ट लेने वाले युवक का आरोपी अपहरण कर ले गए थे। बाद में युवक से दो मोबाइल लूटकर छोड़ दिया था। उसकी पहचान गोहाना निवासी विजय के रूप में हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
मामले में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 प्रभारी अजय धनखड़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मूलरूप से गांव कुराड़ हॉल ऋषि कॉलोनी सोनीपत निवासी सुरेंद्र उर्फ बाबा, मूलरूप से झज्जर के गांव छोछी हॉल ऋषि कॉलोनी, सोनीपत निवासी आकाश व जींद के गांव करसोला हॉल ऋषि कॉलोनी सोनीपत निवासी संजय को गिरफ्तार किया है। उनके एक नाबालिग साथी को भी अभिरक्षा में लिया गया है।

Advertisement

कुख्यात है सुरेंद्र उर्फ बाबा, कई मामलों में नामजद

मामले में गिरफ्तार सुरेंद्र उर्फ बाबा ही गिरफ्तार आरोपियों का सरगना है। आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर हत्या के दो, हत्या की कोशिश के चार व लूट और डकैती 9 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी सुरेंद्र को पुलिस ने अब पानीपत से चोरी की गई बाइक सहित गिरफ्तार किया है।

Advertisement
Advertisement