For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हत्या में इनामी आरोपी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

04:14 AM Apr 18, 2025 IST
हत्या में इनामी आरोपी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार
Advertisement

हिसार, 17 अप्रैल (हप्र)
टोहाना-सुरेवाला रोड स्थित होटल में घुसकर संचालक की हत्या करने के करीब 22 माह पुराने मामले में पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी भीमेंवाला गांव निवासी अजय को पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसको बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जहां से उसको एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

Advertisement

थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमित कुंडू ने बताया कि मामले के चार आरोपी सुरेंद्र, मनोज, अजय और रणधीर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
उकलाना थाना पुलिस ने जींद के जुलहेड़ा गांव निवासी कमलेश की शिकायत पर बिठमड़ा के पूर्व सरपंच बलशेर सिंह, भीमेवाला के शराब ठेकेदार सुरेंद्र, उसके साथी मनोज, अजय, कलोंदा गांव निवासी अजय, उसके पिता धीरा व पांच-छह अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 302, 449, 120-बी व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में कमलेश ने बताया कि उसका पति बलवान पिछले करीब छह-सात सालों से टोहाना-सुरेवाला रोड के समीप भीमेवाला गांव में एक होटल न्यू शिव स्टार संचालित कर रहा है। इसके साथ ही शराब के ठेकों का भी कारोबार करता था। इस वर्ष उसके पति ने जींद के गांव फूला कलां के क्षेत्र के शराब ठेके लिए हुए थे और सुरेंद्र सिंह ने अपने गांव भीमेवाला क्षेत्र के शराब ठेके लिए हुए थे। गांव भीमेवाला क्षेत्र के शराब ठेके में कई व्यक्ति हिस्सेदार हैं और वे उसके पति बलवान सिंह पर शक करते थे कि वह होटल पर बाहर से शराब लाकर बेचता है।

Advertisement

इसी रंजिश को लेकर उक्त सभी कारों व मोटरसाइकिलों पर सवार होकर होटल में आए और आते ही उसके पति को कहने लगे की आप को शराब बेचने का सबक आज सिखाते हैं। इतना कहते ही सुरेन्द्र व उसके दो साथियों ने पिस्तौलों से उसके पति पर गोलियां दाग दीं। गोलियां लगने से उसका पति मौके पर ही गिर गया।

Advertisement
Advertisement