मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हत्या के मामले में पांच हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

04:32 AM Jul 01, 2025 IST

फरीदाबाद, 30 जून (हप्र) : हत्या के मामले में 5000 रुपये के इनामी आरोपी को क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने काबू किया है।
पुलिस चौकी नवीन नगर में नौशाद अली, वासी अजय नगर फरीदाबाद ने अपनी शिकायत में कहा कि उसका लड़का समीर 17 जुलाई, 2024 से लापता है। वह मोहर्रम देखने के लिए घर से निकला था लेकिन घर वापस नहीं आया। इस संबंध में थाना पल्ला में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने लालचंद तिवारी, निवासी अजय नगर पल्ला को सोलन (हिमाचल) से गिरफ्तार किया है। प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया कि लालचंद तिवारी ने अपने अन्य साथियों को कहकर समीर की हत्या करवाई थी। इससे पहले आरोपी खुशीराम, समीर व ब्रिजेश को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो मोहर्रम के दिन समीर को पार्टी के बहाने अजय नगर यमुना नदी के पास ले गए और वहां उन्होंने समीर की चाकू मारकर हत्या कर दी व शव को नदी मे फेंक दिया। आरोपी लालचंद तिवारी पर हरियाणा व अन्य राज्यों में 27 मामले दर्ज हैं। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement