हत्याकांड में 3 और गिरफ्तार भेजा चार दिन के रिमांड पर
यमुनानगर/रादौर, 3 जनवरी (हप्र/निस)
खेड़ी लक्खा सिंह में जिम के बाहर 26 दिसंबर को 3 लोगों की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और को गिरफ्तार किया है। इनमें यमुनानगर के गांव गोलनी निवासी रविंद्र उर्फ कालू, अंबाला के डंग डेहरी निवासी गुरवींद्र, अंबाला के वाल्मीिक नगर के नाहन हाऊस निवासी सूरज शामिल हैं। उन्होंने अदालत में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुकें हैं। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस लगातार दबिश दे रही है। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि जल्द ही पुलिस इस वारदात के हर पहलू का खुलासा करेगी। उल्लेखनीय है कि खेड़ी लक्खा सिंह में जिम के बाहर तीन लोगों की बदमाशों ने सौ राउंड गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी। वारदात पुलिस चौकी के नजदीक हुई थी। इस मामले में पुलिस चौकी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लापरवाही बरती ,जिसके चलते डीएसपी जांच के बाद सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों को निलंबित किया गया था, वहीं अब सभी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।