होडल, 9 जुलाई (निस)केंद्रीय ट्रेड यूनियन व मजदूर संगठनों के आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले सभी विभागों के हड़ताली कर्मचारियों ने ब्लॉक प्रधान देवेंद्र नंबरदार की अध्यक्षता में होडल में एक सभा का आयोजन किया। इसका संचालन ब्लॉक सचिव पवन कुमार ने किया। कर्मचारी होडल के सत्ती सरोवर पार्क में एकत्रित हुए और वहां से जुलूस के रूप में चलकर बाबू जगजीवन चौक तक गए। इस दौरान हड़ताली कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिजली यूनियन प्रधान नरेंद्र सौरोत व सीटू जिला सचिव भगीरथ बैनीवाल ने कर्मचारियों को संबोधित किया। जुलूस में बिजली विभाग से भगवान सिंह, लखमीचंद, राजबीर, नरेश कुमार, महिपाल, हरीश, ट्यूरिज्म से महावीर, नगर परिषद से राज सिंह, आशा वर्कर ममता, कुसुम, ग्रामीण सफाईकर्मी मोहन, किसान सभा से दरयाव सिंह, रिटायर्ड कर्मचारी संघ से गोविंदराम, रमनलाल, बच्चू सिंह सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।