मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हजरस प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं शीघ्र निपटान की मांग

04:32 AM May 03, 2025 IST
यमुनानगर में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के सदस्य। - हप्र
यमुनानगर, 2 मई (हप्र)हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ (हजरस), यमुनानगर का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान सतपाल की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी से मिला और शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर एक मांग-पत्र सौंपा।

Advertisement

प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से एक्सग्रेशिया बजट से संबंधित अनियमितताओं को दूर कर शीघ्र निपटान करने, जंगो देवी के समायोजन मामले को हल करने व ममतेश रानी के एसीपी संबंधी मामले बारे जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करा जल्द हल कराने, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टोडरपुर स्कूल में 55-60 विद्यार्थियों के लिए केवल एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति को अनुचित बताते हुए अतिरिक्त अध्यापक लगाने, वर्ष 2017 में नियुक्त शिक्षकों के एसीपी दस्तावेज़ों से संबंधित फाइलों का निपटारा शीघ्र करवाने की मांग की।

इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए वर्ष 2017 के जेबीटी के एसीपी केस मांगने का पत्र तुरंत जारी कर दिया। लीव ट्रैवल कन्सेशन से संबंधित मामलों में अनावश्यक देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए त्वरित समाधान की मांग की गई व पिछले ब्लॉक के पेंडिंग मामले तुरंत भुगतान कर नए ब्लॉक 2024-27 के मामले मांगे जाने हेतु पत्र जारी करने के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया। जिला प्रधान सतपाल ने कहा कि उनके द्वारा रखी गई मांगें पूर्ण रूप से संवैधानिक हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी के साथ संघ की सभी मुद्दों पर विस्तारपूर्वक व सकारात्मक चर्चा हुई। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी सभी मांगों को जायज माना और जल्द ही समस्याओं के हल का आश्वासन दिया।

Advertisement

इस अवसर पर खंड प्रधान जगाधरी रवि कांत, सुरेंद्र कुमार, प्रवीन कुमार, माया राम, राजेश कुमार, पवन कुमार, अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement