मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हकृवि आंदोलन खत्म : सात मांगों पर बनी सहमति

04:44 AM Jul 03, 2025 IST
हिसार, 2 जुलाई (हप्र)

Advertisement

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) में 21 दिनों से चल रहा छात्र आंदोलन मंगलवार देर रात सरकार द्वारा सात मांगें माने जाने के बाद समाप्त हो गया। कुल आठ में से सात मांगों पर सहमति बनी, जिनमें सबसे अहम कुलपति को हटाने के लिए 20 दिन में जांच कमेटी गठित करने का वादा शामिल है।

छात्रों ने सरकार से लिखित आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की। छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि वे सरकार पर भरोसा करते हैं कि वादे पूरे किए जाएंगे। भाजपा विधायक रणधीर पनिहार ने धरनास्थल पहुंचकर मध्यस्थता की भूमिका निभाई और छात्रों को आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रों ने लड्डू बांटकर आंदोलन समाप्त किया।

Advertisement

10 जून को स्कॉलरशिप में कटौती के विरोध में छात्रों ने वीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था, जिसमें सुरक्षाकर्मियों से झड़प हुई। उसी रात वीसी आवास पर प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर कथित लाठीचार्ज हुआ, जिसमें कई छात्र घायल हुए। इस मामले में एक सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार किया गया है।

11 जून से छात्र 4 नंबर गेट पर तंबू लगाकर धरना दे रहे थे, जो 1 जुलाई की रात 11 बजे समाप्त हुआ।

प्रशासन की ओर से लिए गए निर्णय

इससे पहले 25 जून को छात्र कल्याण निदेशक प्रोफेसर मदन खीचड़ को हटाते हुए इसका चार्ज कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर एसके पाहुजा को दे दिया गया था।

 

Advertisement