स्वास्थ्य विभाग में 12वीं पास बन सकेंगे मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर
चंडीगढ़, 17 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा में अब 12वीं कक्षा पास युवक-युवतियां ही बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एमपीएचडब्ल्यू) और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (एमपीएचएस) बन सकेंगे। पुरुष अभ्यर्थी के लिए बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और महिला अभ्यर्थी के लिए सहायक नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) का कोर्स अनिवार्य रहेगा।
21 फरवरी, 2014 से पहले दसवीं के साथ एएनएम या एमपीएचडब्ल्यू का कोर्स कर चुके युवा भी आवेदन के लिए पात्र होंगे। प्रदेश सरकार ने बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य सुपरवाइजर और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती के लिए कोर्स के साथ न्यूनतम शैक्षिक योग्यता दसवीं से बढ़ाकर बारहवीं कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर को 35 हजार 400 रुपये का वेतनमान मिलेगा। पदोन्नति द्वारा एमपीएचएस बनने के लिए पुरुष एमपीएचडब्ल्यू के पास नियमित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के साथ पांच वर्ष का अनुभव जरूरी है।
साथ ही, स्थानांतरण या प्रतिनियुक्ति के मामले में दो वर्ष के अनुभव के साथ बारहवीं पास होना अनिवार्य रहेगा। दसवीं में एक विषय में हिंदी या संस्कृत होनी चाहिए। इसी तरह महिला एमपीएचडब्ल्यू को सुपरवाइजर बनने के लिए निर्धारित कार्य अनुभव के साथ एएनएम कोर्स और महिला स्वास्थ्य निरीक्षक के डिप्लोमा के साथ हरियाणा नर्सिंग परिषद से महिला स्वास्थ्य निरीक्षक के रूप में पंजीकरण होना चाहिए। वहीं, स्थानांतरण या प्रतिनियुक्ति से एमपीएचडब्ल्यू बनने के लिए दो साल का अनुभव होना चाहिए।