स्वास्थ्य क्षेत्र की 21 प्रतिष्ठित हस्तियां सम्मानित
निखिल भारद्वाज/ट्रिन्यू
लुधियाना, 27 दिसंबर
‘द ट्रिब्यून’ ने शुक्रवार को प्रख्यात चिकित्सा पेशेवरों और अस्पतालों को सम्मानित करने के लिए
‘द ट्रिब्यून हेल्थ केयर अवॉर्ड्स-2024’ का आयोजन किया। इस माैके पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह मुख्य अतिथि थे, जबकि डा. बिशव मोहन विषेश अतिथि रहे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की 21 प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया। लुधियाना के होटल निर्वाण में हुए इस कार्यक्रम की मुख्य प्रायोजक हैम्पटन स्काई रियल्टी लिमिटेड थी, जबकि कल्याण अस्पताल लुधियाना और कॉस्मेटिक-10 क्लिनिक सह-प्रायोजक रहे।
स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत ‘द ट्रिब्यून’ के महाप्रबंधक अमित शर्मा, एसोसिएट एडिटर संजीव बरियाना और अन्य गणमान्य लोगों ने किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और कहा कि ‘द ट्रिब्यून’ सच्ची पत्रकारिता की विरासत को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा, ‘लुधियाना मेरा संस्थान है। मैंने एमबीबीएस और आगे की पढ़ाई यहीं से की है। लुधियाना में हेल्थकेयर अवार्ड्स में भाग लेना मेरे लिए घर आने जैसा है।’ स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों के योगदान पर जोर दिया और उनसे समुदाय के लिए अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए सरकारी अस्पतालों का दौरा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी क्लीनिकों में 2.5 करोड़ से अधिक लोगों ने इलाज करवाया है। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध कर दिया।
ये हुए सम्मानित
कृष्ण प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट को कैंसर देखभाल में चैरिटेबल कार्य में उत्कृष्टता का पुरस्कार दिया गया, कल्याण अस्पताल को ऑर्थो और स्पाइन सर्जरी में उत्कृष्टता का पुरस्कार मिला, कॉस्मेटिक 10 क्लिनिक को त्वचा देखभाल में उत्कृष्टता का पुरस्कार दिया गया। अमनदीप ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स को रोबोटिक संयुक्त प्रतिस्थापन में अग्रणी पुरस्कार मिला। उसे प्लास्टिक रिकंस्ट्रक्टिव एवं माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता अवार्ड से नवाजा गया। अथर्वआयुर्वेद हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने डायबिटिज रिवर्सल मैनेेजमेंट में विश्वसनीय उपचार के लिए अवार्ड प्राप्त किया। राणा अस्पताल को बवासीर उपचार में उत्कृष्टता के लिए सम्मान मिला। आयुर्वेदिक बावा क्लिनिक को आयुर्वेद में उत्कृष्ट सेवा सम्मान मिला। बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज और अस्पताल को क्षेत्र का विश्वसनीय डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल सम्माल मिला। जालंधर में केयरबेस्ट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को कार्डियोलॉजी में अग्रणी उत्कृष्टता का सम्मान मिला। चांद वैस्कुलर और डायबिटिक फुट क्लिनिक को वैस्कुलर और एंडोवैस्कुलर सर्जरी में विश्वसनीयता के लिए पुरस्कार मिला। सिटी अस्पताल बरनाला को बरनाला के विश्वसनीय अस्पताल का सम्मान मिला। देव अस्पताल को मेटरनिटी और ट्रॉमा केयर में उत्कृष्टता सम्मान मिला। डॉ ग्रोवर्स डेंटल और इंप्लांट सेंटर ने अग्रणी दंत चिकित्सक और डेंटल इंप्लांटोलॉजिस्ट का पुरस्कार मिला। फोर्टिस अस्पताल लुधियाना को क्षेत्र के विश्वसनीय अस्पताल और न्यूरोसर्जरी में उत्कृष्टता का पुरस्कार मिला। गुरु तेग बहादुर साहिब चैरिटेबल अस्पताल सोसायटी को लुधियाना में पसंदीदा चैरिटेबल अस्पताल का पुरस्कार मिला। जम्मू अस्पताल जालंधर को बैरिएट्रिक सर्जरी में उत्कृष्टता का पुरस्कार मिला। मोहनदाई ओसवाल अस्पताल को चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार मिला। इसके साथ ही थिंद आई अस्पताल जालंधर को नेत्र विज्ञान में उत्कृष्टता का पुरस्कार मिला।