स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लें युवा : गौरव गौतम
04:10 AM Jan 12, 2025 IST
चंडीगढ़, 11 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन और शिक्षाएं युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। इसलिए स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेने वाले प्रदेश के 75 प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन कर हरियाणा को शीर्ष पायदान पर पहुंचाने की कामना की।
Advertisement
Advertisement