स्वस्थ समाज ही कर सकता है सशक्त भारत का निर्माण : दुष्यंत भट्ट
समालखा, 12 जनवरी (निस)
भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने रविवार को समालखा हलके के गांव छाजपुर कला में इनडोर जिम का उद्घाटन किया। गांव में पहुंचने पर सरपंच राजेंद्र रावल ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि ग्रामवासियों को मकर संक्रांति और राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि देश एवं प्रदेश में भाजपा सरकार जनहितैषी कार्यों को अमलीजामा पहनाने में जुटी हुई है।
इसी क्रम में सरकार ने हर गांव में व्यायामशाला देकर ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के अवसर दिए हैं। यदि समाज स्वस्थ रहेगा तो वह राष्ट्र की उन्नति के लिए और अधिक योगदान दे सकता है। हरियाणा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में समाज का हर वर्ग खुशहाल है। बिना खर्ची बिना पर्ची के सरकारी पदों पर भर्ती ने पूरे देश में एक नयी मिसाल कायम की है।
इस अवसर पर उन्होंने गांव के बुजुर्गों को सम्मानित करते हुए कहा कि हिंदू संस्कृति के अनुसार मकर संक्रांति पर बुजुर्गों को सम्मानित करने की परंपरा बरसों पुरानी है। इस अवसर पर सरपंच राजेंद्र रावल, नरेश गोस्वामी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष त्यागी, अनवर रावल विशेष रूप से उपस्थित रहे।